स्वर्णिम युग की शुरुआत

भारत ने ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीता है ।
किसी track and Field event में 
पहली बार 
भारत ने हॉकी में कांस्य पदक जीता , लगभग 40 साल के बाद 
भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार प्रथम चार तक आयी ।
क्या ये सब होनी है ? या इस होने के पीछे कुछ राज़ है ? 
क्या हुआ ऐसा 6 साल में । और खेल मात्र एक सूचक हैं परिवर्तन का, आने वाले युग परिवर्तन है ।
एक व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन करने का परिणाम है ये स्वर्ण ।
जिस व्यवस्था का कलमाड़ीकरन कर दिया गया था, उस व्यवस्था के मोदिकरण का परिणाम है ये स्वर्ण ।
हम सबने देखा था जब देश common wealth games के भ्रष्टाचार पर दिल्ली में शर्मिंदा हुआ था । वो जो करोड़ो तक लूट कर किसी के घर जाते थे, आज को खिलाड़ियों के काम आ रहे हैं, इसका परिणाम है ये सारे पदक ।

10 खिलाड़ी और 25 अफसर, परिवार सहित 1 महीने के दौरे पर जाते थे, खिलाड़ियों के पास सामान नहीं और ये निकम्मे भ्रस्ट राजनैतिक अफसर पांच सितारा होटलों में शराब उड़ाते थे, उस व्यवस्था करने का परिणाम 

Comments

Popular posts from this blog

Indo Pak War - 2025 Operation Sindoor . When Peace is not an Option

Ek Bharat Shrestha Bharat - The Mantra to be Vishv Guru

the Journey of Shiva